Sunday, August 31, 2014

अज आंखन वारिस शाह नु कितों कब्र विछों बोल - अमृता प्रीतम





आज अमृता के जन्मदिन पर कौनसा गीत लगाऊं , सुबह से इसी मुश्किल में था , फिर मैंने उनकी voice recordings ढूंढी . फिर अचानक उनकी वो कविता याद आई , जिसको सुनने से ही आँख में पानी भर आता है . ये नज़्म उन्होंने हिन्दुस्तान पकिस्तान के बंटवारे पर लिखी थी . नज़्म का एक एक लफ्ज दिल में पारा बन कर उतरता है . अमृता की ही आवाज में ये नज़्म सुनिए .


Saturday, August 30, 2014

जाने कहाँ गए वो दिन .......!!







ये गीत मेरे मनपसंद गानों में से एक है .मुकेश ने इस गीत में इतना दर्द भरा  है कि बस पूछिए नहीं . राजकपूर + मुकेश + मन्नाडे + शैलेन्द्र + शंकर जयकिशन की जोड़ी शानदार गानों के लिए जानी जाती है . और आज शैलेन्द्र का जन्मदिन है तो इससे बेहतर कुछ नहीं  हो सकता था. वैसे मेरे पास बहुत से गाने थे , तीसरी कसम सबसे ऊपर था , पर ये गाना कुछ ज्यादा ही दिल के करीब था . इसलिए लगा रहा हूँ .   आप भी सुनिए !


Friday, August 29, 2014

Earth Song - Micheal Jackson





On his Birthday , my tribute to MJ

I love his many songs , but this song moves me a lot. I care for our earth .

Please listen and share !




Thursday, August 28, 2014

कुछ दिल ने कहा , कुछ भी नहीं ....!!



ये गीत मेरे मनपसंद गानों में से एक है .और लता जी का भी पसंदीदा . कुछ गाने संगीतकार अपने मन के लिए ही बनाते है. ये गाना भी उनमे से एक है . हेमंत कुमार ने इसे सिर्फ अपने हृदय की शान्ति के लिए ही COMPOSE किया था और देखिये तो , इसे सुनते हुए हम सब भी कहीं खो से जाते है न . आप भी सुनिए ! 

Wednesday, August 27, 2014

नंदलाला ने माता यशोदा जी सांवरे ....!!







ये बहुत प्यारा और गरबा के बैकग्राउंड पर गाया हुआ गुजरती भजन है . इसे आर्ट ऑफ़ लिविंग के ऋषि नित्य प्रज्ञा ने गाया है .

Wednesday, May 14, 2014

jaane jaa by vijay kumar sappatti

this is originally jaane jaa song from Jawani diwani film composed by R D burman . I have sung it with a slow tempo and with some change in basic rythem


Sunday, January 5, 2014

तुम जो मिले तो लगा है जैसे मिली हो ज़िन्दगी ...... जाती कहाँ है ये राहे , जिन पे चली ज़िन्दगी ..... !!!


तुम जो मिले तो लगा है जैसे मिली हो ज़िन्दगी ......
जाती कहाँ है ये राहे , जिन पे चली ज़िन्दगी ..... !!!