आरिफ लोहार हमारे समय के सबसे soulful singers में से एक है . जुगनी एक सिन्धी/पंजाबी folk song है , जिसे coke studio के house band ने fusion music के साथ orachestranisation किया है . नतीजा एक बेहद शानदार सूफी composition बन पढ़ा है . गाने में कोरस का तेज और धीमा प्रयोग गाने को बेहद ख़ूबसूरती देता है . गाने में आरिफ और मीशा [ मीरा ] के high voltage vocals , और band के इंस्ट्रुमेंट्स का शानदार और जानदार प्रयोग, specially ढोलक और इन सबसे ऊपर आरिफ जब गाने के मध्य में trans में जाते है तो उनकी खुबसूरत मुस्कराहट दिल में उतर उतर जाती है . आप भी सुनिए और देखिये और अपने दिन को शुभ बनाईये .
No comments:
Post a Comment